देहरादून-अब इन अपराधियों की खैर नहीं…एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की अवैध सम्पत्ति करने के निर्देश दिए DIG गढ़वाल ने

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून ।अपराध की समीक्षा बैठक करते हुए डीआईजी गढ़वाल ने सख्त निर्देश दिए हैं अधिकारियों को अब जो गैंगस्टर लिया एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आरोपी है उनकी अवैध संपत्ति सीज की जाए।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने किया विकसित भारत यंग लीडर्स थीम पर आधारित राज्य युवा महोत्सव 2025- 26 का शुभारंभ

सोमवार को करन सिंह नगन्याल,  पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र  द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों तथा थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

01: नशे के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाकर करें प्रभावी कार्यवाही।
02: एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की अवैध सम्पत्ति करें सीज।
03: शिकायतों समयबद्ध निस्तारण करें।
04: लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध गुणात्मक निस्तारण करें।
05: वांछित व ईनामी अपराधियों की करें शीघ्र गिरफ्तारी।
06: अपराधियों में दिखे पुलिस का खौफ।

ALSO READ:  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के सुझावों पर कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

Related Articles

हिन्दी English