प्रॉपर्टी डीलर का सरेराह कत्ल…ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -

प्रॉपर्टी डीलर की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद मामले में ग्रामीण आंदोलित हो उठे,शव का पोस्टमार्टम के बाद महिलाएं डेड बॉडी लेकर सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग पर पहुंची और रोड पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए गए।

दरअसल, मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सटे नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैंचला कला गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर शनिवार की देर शाम केदारनाथ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पिता चंद्र देव तिवारी बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया था इसी मामले में स्थानीय नागरिक आक्रोशित हो उठे और डेड बॉडी महिलाओं ने सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रोड जाम की सूचना पर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा, जल्द आपराधिक वारदात करने वालों की धरपकड़ की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।‌शस्त्र लाइसेंस का आवेदन होने पर प्राथमिकता के आधार पर सहयोग किया जाएगा। सरकारी शराब की दुकान को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हर संभव मदद परिवार को की जाएगी पारिवारिक लाभ योजना से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

ALSO READ:  BREAKING....भारत का बदला और हमला....मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकाने भस्म...VIDEO

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English