संजय कुमार गुंज्याल, IPS, का एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) ITBP के पद पर प्रमोशन

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्देली : आज फोर्स हेडक्वार्टर में  संजय कुमार गुंज्याल, IPS, को एडिशनल डायरेक्टर जनरल ITBP के पद पर प्रमोशन मिलने के उपलक्ष्य में एक पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।FHQ के सीनियर अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में, ITBP के DG  प्रवीण कुमार, IPS ने उन्हें रैंक लगाकर सम्मानित किया। आपको बता दें, वर्तमान में ITBP में  गुंज्याल डेपुटेशन पर हैं. वे उत्तराखंड कैडर के बरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.

Related Articles

हिन्दी English