राज्य स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर सिल्वर बैल अकैडमी में कार्यक्रम आयोजित

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर #सिल्वर #वैल #अकैडमी जूनियर हाईस्कूल,#बालावाला में उत्तराखंड की पारंपरिक पोशाक उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य झूमिलो थडिया पांडव नृत्य का सुंदर अभिनय छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड की ईष्ट देवी मां नन्दा देवी राजजात की डोली यात्रा के साथ शानदार मंडाण के साथ कार्य क्रय की विधिवत् शुरूआत की गयी । बतौर मुख्य अतिथि उद्बोधन में उन्होंने कहा की उत्तराखंड राज्य के निर्माण में जिन आंदोलनकारी ने अपनी प्राणों की आहुति दी उन्हें हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । उत्तराखंड राज्य हमारे देश का सबसे सुंदर और धार्मिक राज्य है यह हम सब लोगों का सौभाग्य है कि हमारे यहां तीरथाटन के साथ पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं । जिस तरह से विद्यालय परिवार के द्वारा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए और अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्तराखंड के पारंपरिक नृत्य झूमेलो थड़िया पांडव नृत्य के साथ मां नंदा राजजात की सुंदर झांकी के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम किया इससे नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर के साथ अपनी संस्कृति के बारे में भी अवगत होने का कार्य किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कपरूवाण शास्त्री, अंजना कपरूवाण, विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना रतूड़ी, विद्यालय की अध्यापिका अंशदीप कौर ,पूजा चौहान, पूजा पुरोहित, सलोनी पवार,कंवलजीत कौर,मोनिका गोसाई, रजनी नेगी, पार्वती बिष्ट, प्रियंका बरमोला, सुमन देवी, रेखा राणा, श्वेता जुयाल सहित सभी अध्यापिकायें व स्टाफ के सावित्री कठैत,रश्मि रावत, शान्ति नेगी,रोशनी आदि उपस्थित रहे ।



