ऋषिकेश में योगेश डिमरी मारपीट प्रकरण में प्रियंका गाँधी भी कूदी, बोली राज्य में शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफिया फल फूल रहे हैं

ऋषिकेश : योगेश डिमरी के साथ मारपीट का मामला अब दिल्ली के राजनेताओं के दरवाजों तक पहुँच गया है. अब कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी मारपीट मामले में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. मारपीट मामले को प्रियंका ने निंदनीय बताया. साथ ही कहा भारतीय जनता पार्टी सरकार माफिया के चंगुल से कब बाहर निकलेगी ? आपको बता दें, डिमरी के साथ मारपीट करने के आरोप सुनील गंजा पर है जो गिरफ्तार हो चुका है अभी जेल में बंद है. जो एक शराब माफिया है. हिस्ट्री शीटर है. प्रियंका गाँधी ने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रया दी है …“उत्तराखंड के ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी जी को शराब माफिया ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराना पड़ा। यह निंदनीय घटना इस बात की गवाह है कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह माफिया के चंगुल में फंस चुकी है।उत्तराखंड में चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू-माफिया फल-फूल रहे हैं। सत्ता में बैठी भाजपा लगाम लगाने की जगह इन्हें संरक्षण दे रही है। इनसे त्रस्त प्रदेश की जनता पूछ रही है कि क्या भाजपा सरकार माफिया के चंगुल से बाहर कब निकलेगी?”