स्पोर्ट्स कालेज के निर्माण में धीमी गति को लेकर प्रमुख सचिव ने जताई नाराजगी, जानिए मामला



- बेहट क्षेत्र में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे खेल, युवा कल्याण के प्रमुख सचिव आलोक कुमार
सहारनपुर/बेहट: (खुर्शीद आलम) उत्तर प्रदेश खेल, युवा कल्याण के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बेहट तहसील के ग्राम जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त में स्पोर्ट्स कालेज हैंड ओवर हो जायेगा।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश शासन के खेल एव युवा कल्याण, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा वस्त्रोंद्योग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार जाटोवाला स्थित स्पोर्ट्स कालेज पहुंचे और खेल विभाग व कार्यदाई संस्था के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये लंबे समय से स्वीकृत प्रोजेक्ट है। शासन की मंशा है कि इसको जल्दी से पूरा किया जाए। कमिश्नर सहारनपुर जो ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण करने आए है। संस्था द्वारा अगस्त तक बिल्डिंग तैयार कर हैंड ओवर करने की बात कही गई है। अगस्त के लास्ट तक कालेज शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हॉकी के एस्ट्रो टर्फ और सिंथेटिक ट्रैक बनाने के लिए एक्सपर्ट से निरीक्षण कराया जाए ताकि वो एक बार बने तो लंबे समय तक चले। इसके अलावा प्रोजेक्ट में 33 केवी की लाइन शामिल थी लेकिन अब बताया गया है कि 11 केवी की लाइन से काम चल जायेगा। तो बिजली कनेक्शन के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अगस्त के आखिर तक स्पोर्ट्स कालेज की बिल्डिंग को हैंड ओवर किए जाने की बात कही गई है। ऐसे में अगस्त तक कालेज शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान मंडलायुक्त हृषिकेष भास्कर यशोद, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ शशि प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार संजय कुमार, केके यादव जीएम, दयाराम प्रबंधक, संतोष पांडे, सहदेव जेई, राशिद प्रधान, हारून प्रधान, सुरेश प्रधान, इस्तियाक प्रधान, राव मारूफ आदि मौजूद रहे।