गिर जंगल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, खींची शेर के परिवार की फोटो

ख़बर शेयर करें -

अहमदाबाद:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे गिर के जंगल में. इस दौरान उन्हूने शेर के परिवार की तस्वीरें ली. आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी  पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,  “प्रधानमंत्री के  कुशल नेतृत्व में भारत में एशियाई शेरों की संख्या में वृद्धि, बाघ संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि और चीतों की वापसी जैसे अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री  केवल नीतिगत स्तर पर ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पित हैं, जिसका उदाहरण गिर जंगल में उनकी वन्यजीव फोटोग्राफी है। उनके प्रयासों से वन्यजीव पर्यटन को भी अभूतपूर्व रूप से बढ़ावा मिला है। आइए, विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर हम सभी प्रकृति और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित हों।”

Related Articles

हिन्दी English