इस महीने उत्तराखंड आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली /देहरादून : फ़रवरी के अंतिम दिनों में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड दौरा हो सकता है  वे इस बार न केदारनाथ, बद्रीनाथ बल्कि मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तरकाशी का दौरा कर सकते हैं. दिल्ली में सम्बंधित सूत्रों की मानें तो, वे उत्तरकाशी के हडसिल आ सकते हैं. साथ ही मुखबा भी जा सकते हैं. इसके अलावा एक दो जगह और भी उनका दौरा हो सकता है. हालाँकि आधिकारिक तौर पर अभी  उनके दौरे की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन   प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खुफिया एजंसियां, पुलिस प्रशासन चुपचाप तैयारियों में जुटा हुआ है. आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी जब भी समय मिलता है वे  देवभूमि उत्तराखंड  आते रहते हैं. उत्तराखंड से उनका लगाव किसी से छुपा नहीं है. उत्तराखंड में भी लोग उनके आने का इन्तजार करते रहते हैं. न केवल उनकी पार्टी से जुड़े लोग बल्कि आम जन भी. उनका आना एक सन्देश होता है आम जन के लिए. खास सूत्रों की मानें तो,  पन्त नगर का भी उनका दौरा प्रस्तावित है.

ALSO READ:  ऋषिकेश : क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री भगवत प्रसाद मकवाना को राज्यमंत्री (राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का उपाध्यक्ष) बनाये जाने पर सम्मानित किया
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English