महिला को बनाया पुजारी ने हवस का शिकार, आरोपी एमपी के उज्जैन से गिरफ्तार
भिलाई : मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई थाना क्षेत्र का है. दरअसल, मामला तीन महीने पहले का है. रास्ते में भगवा धारण किये हुए एक पुजारी दीपक त्रिवेदी ने महिला को बातों में ले कर उससे नजदीकियां बढ़ाई और शादी का झांसा देकर यौन सम्बन्ध बनाये. पुलिस ने पुजारी को अब मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है.
तीन महीने से फरार बलात्कार के आरोपी पुजारी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ की भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भलाइ लाने के बाद बाद दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया आरोपी को. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने घर में पूजा कराने के दौरान महिला से नजदीकी बढ़ायी और फिर चिकनी-चुपड़ी बातों से प्रभावित कर दैहिक शोषण करता रहा महिला का. आरोपी को गिरफ्तार करने भिलाई नगर पुलिस की एक टीम को सबइंस्पेक्टर राजीव तिवारी के नेतृत्व में उज्जैन भेजा गया था. वहीँ उनके साथ टीम ने आरोपी दीपक त्रिवेदी पिता कैलाश त्रिवेदी (35 वर्ष) निवासी लबाईचा, थाना इंगोरिया जिला उज्जैन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।