टिहरी: वन क्षेत्रों में आग की घटनाओं की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं जनजागरूकता हेतु वन अग्नि सुरक्षा कार्यशाला सम्पन्न


उप प्रभागीय वनाधिकारी किशोर नौटियाल ने वन अग्नि सुरक्षा, मानवकृवन्यजीव संघर्ष रोकथाम के उपाय एवं अवश्य दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी द्वारा विगत वर्षों में हुई वानाग्नि घटनाओं एवं आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया गया। साथ ही पुलिस विभाग से उपस्थित थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट एवं फायर पुलिस द्वारा भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।कार्यशाला में अन्य वक्ताओं ने वनाग्नि के कारण, उसके दुष्परिणाम एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही यह संदेश दिया गया कि वन सम्पदा की सुरक्षा केवल वन विभाग की नहीं, अपितु समाज के हर वर्ग की सामूहिक जिम्मेदारी है।कार्यशाला में वन दरोगा गिरजा शंकर त्रिपाठी व यशवंत चौहान, वन बीट अधिकारी पूरण सिंह राणा व निशा पंवार, चोकी इंचार्ज आगराखाल पंकज सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न ग्राम प्रधान एवं वन पंचायत सरपंच एवं विभिन्न फायर वाचर आदि मौजूद रहे।




