(प्रेरणा) पहले सिपाही की नौकरी की, फिर ADO  बने फिर पूर्ति निरीक्षक, अब PCS परीक्षा पास कर बने बाल विकास अधिकारी रणवीर सिंह 

ख़बर शेयर करें -
  • PCS परीक्षा पास की रणवीर सिंह ने, बने अब बाल विकास विकास अधिकारी,काशीपुर के रहने वाले हैं सिंह
  • पहले थे सिपाही फिर ADO बने फिर फिर पूर्ति निरीक्षक बने अब बाल विकास अधिकारी के पद पर हुई नियुक्ति 
काशीपुर : यह प्रेरणादायक स्टोरी है एक होनहार अधिकारी की. जो काशीपुर के एक गाँव का रहने वाला है. वर्तमान में वह रामनगर में    पूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात  हैं.  काशीपुर निवासी रणवीर सिंह का पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बाल विकास अधिकारी पद पर चयन होने पर राशन विक्रेताओं ने खुशी व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  काशीपुर के ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी दम्पत्ति सुंदर सिंह व रामवती के यहां सन 1992 को जन्मे रणवीर सिंह बचपन से मेधावी छात्र रहे है तथा शिक्षा के प्रति लगाव चलते हुए दिन प्रतिदिन नये-2 मुकाम हासिल करके अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।  सिंह वर्ष 2012 से 2018 तक उत्तराखंड पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात रहे तथा तदुपरान्त एक वर्ष तक उत्तरकाशी में असिस्टेंट डवलेपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहे। इसके बाद  सिंह का चयन पूर्ति निरीक्षक के पद पर हुआ तथा वर्तमान में रामनगर के शहरी क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक का दायित्व बखूबी संभाल रहे है। इस पद पर रहते हुये  सिंह ने हाल में ही पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा उनका चयन बाल विकास अधिकारी के पद पर हुआ है जिसके लिए वह शीघ्र ही ट्रेनिग पर जाने वाले है। सादगी भरे अंदाज में उच्व विचारों के साथ सामाजिक एकता व मानवता को अपने जीवन मे आत्मसात करके जीवन निर्वाह करने वाले  सिंह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता व पिता को देते है।   सिंह की इस उपलब्धि पर उन्हें सहयोगी ग्रामीण क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक दीप चंद्र बेलबाल, कार्यालय सहायक जुगल किशोर, चंदू बौड़ाई, राशन डीलर ऐसो. के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, नगराध्यक्ष मो.उस्मान, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेश भारद्वाज, श्यामलाल, मुमताज अली, ओमप्रकाश आर्यवंशी, शमीम दुर्रानी, टीका प्रसाद गोला, नासिर खान, गंगा प्रसाद गोला, प्रकाश भट्ट, राजेश बंसल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, रेवती सुंदरियाल, सलीम अहमद आदि ने खुशी  ब्यक्त की है.

Related Articles

हिन्दी English