उत्तरकाशी : (सुभाष बडोनी) प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल (टकनौर )को सुसज्जित कर दिया गया है. जिसमे अधिकारी व् ग्रामीण भी शामिल है. इस समय हर्षिल कि वादियों में अच्छी खासी बर्फ देखने को मिल रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है. कल प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल घाटी में पहुंचेंगे. उनके आने से टकनौर क्षेत्र का विकास होगा.टकनौर के सेब व् राजमा जो मुख्यतौर पर प्रचलित है. उनका और विस्तार होगा. साथ ही शीतकालीन यात्रा भी अधिक मात्रा में चलेगी. कल प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में पहुंचेंगे. जिसमे सबसे पहले माँ गंगा के शीतकाल आवास मुखवा में माँ गंगा के दर्शन करेंगे. उसके बाद इंडियन फ़ोर्स व् टकनौर के ग्रामीणों से मिलेंगे.