खेल महाकुम्भ 2024 की तैयारियां शुरू…जनपद टिहरी  में 15 अक्टूबर, 2024 से न्याय पंचायत स्तर से शुरू होगा खेल महाकुम्भ

ख़बर शेयर करें -
टिहरी : प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  रेखा आर्य ने शनिवार को खेल महाकुम्भ 2024 की तैयारियों को लेकर समस्त जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ की शुरूआत 04 अक्टूबर, 2024 को जनपद अल्मोड़ा से होगी। खेल महाकुम्भ न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग तिथियों मंे आयोजित किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में मेडल, प्रमाण पत्र तत्काल तथा नकद धनराशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। पंजीकरण ऑनलाइन किया जायेगा, लिंक के माध्यम फॉर्म भरा जाएगा। उन्होंने बजट, खेल आयोजन समिति की बैठक, खेल के उद्घाटन और समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों उपस्थिति, खेलों की पारदर्शिता हेतु निर्णायकों की भूमिका, प्रचार-प्रसार, चिकित्सा, पेयजल, आवासीय व्यवस्था, भोजन, शौचालय, स्वच्छता आदि को लेकर  सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

ALSO READ:  मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में कई प्रस्ताव DPR और PPR को अनुमोदन किया...जानें

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनआईसी नई टिहरी से वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए बताया कि जनपद में खेल महाकुम्भ की 15 अक्टूबर, 2024 से न्याय पंचायत स्तर पर शुरूआत की जायेगी। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ 2024 हेतु जिला योजना से 20 लाख की धनराशि आंवटित की गई। जनपद में 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 04 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायंेगी।बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, सीओ ओसिन जोशी, पीडी डीआरडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, सीएमओ श्याम विजय, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, ईओ नई टिहरी मो. कामिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ALSO READ:  CM की मौजूदगी में देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर  सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

Related Articles

हिन्दी English