ऋषिकेश :व्यापारियों ने “पंजीकृत व्यापारियों” के दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाने पर मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल का अभिनंदन किया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल का व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने पंजीकृत व्यापारियों के दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाने पर अभिनंदन किया।

शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालरा ने कहा कि बीते बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों के दुर्घटना बीमा की राशि को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपये करने का निर्णय लिया गया है, जो कि स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि मंत्री डा. अग्रवाल द्वारा यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया गया।

ALSO READ:  (क्रिकेट) उत्तराखंड के लक्ष्य रायचंदानी बीसीसीआई नमन अवार्ड के लिए चयनित

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व में भी विधानसभा के भीतर सत्र के दौरान व्यापारियों की पीड़ा को समझा था। कहा कि मंत्री ने सत्र के दौरान व्यापारियों के दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ाने का प्रावधान अपने बजट में किया था। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी।

इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अक्सर व्यापारी वर्ग के साथ यह समस्या देखने को मिलती थी। व्यापारियों की यह मांग को देखते हुए उनकी ओर से यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया, जिस पर कैबिनेट की बैठक ने फैसला लेते हुए बीमा राशि पांच लाख से 10 लाख करने का निर्णय लिया गया है।

ALSO READ:  रुद्रप्रयाग :53 वर्ष बाद अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी  पहुंची अपने गांव भटवाड़ी, अब चमकेगा गाँव

इस अवसर पर व्यापारियों ने मंत्री डा. अग्रवाल के समर्थन में नारे भी लगाए। साथ ही उनका अभिनंदन भी किया। इस मौके पर व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालरा, महामंत्री पदम शर्मा, कोषाध्यक्ष ललित जिंदल, दीपक बिष्ट, कृष्ण अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English