प्रीतपाल सिंह जम्मू और कश्मीर में शहीद, 6 महीने पहले हुई थी शादी

Ad
ख़बर शेयर करें -
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बलिदान हुए लुधियाना जिले के मानुपुर गांव के जवान प्रीतपाल सिंह (29) ने शुक्रवार देर रात वीरगति प्राप्त की। मात्र छह महीने पहले शादी के बंधन में बंधे प्रीतपाल की शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।पत्नी मनप्रीत  से अंतिम शब्द थे जल्द लौट कर आऊंगा….पत्नी के हाथों की मेहँदी भी नहीं उतरी थी अभी.दिवाली पर वादा कर गए थे साथ मनाएंगे, घर आऊंगा छुट्टी ले कर. लेकिन वादा पूरा नहीं कर पाए…देश के लिए बलिदान हो गए प्रीतपाल.

Related Articles

हिन्दी English