प्रयागराज : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले के प्रयास में एक गिरफ्तार ! नामांकन में जा रहे थे आरोपी के पास से ब्लेड बरामद
पुलिस का हमले से इनकार, कहा-आत्महत्या की कोशिश
प्रयागराज : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले का प्रयास नामांकन के लिए जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर एक युवक ने हमले का प्रयास किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है।
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बृहस्पतिवार को नामांकन करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक युवक जो भाजपा का पुराना कार्यकर्ता है उसने मंत्री पर हमले का प्रयास किया।बताया जाता है कि मंत्री मुंडेरा स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे थे। अभी वह सीढ़ी पर चढ़ रहे थे कि एक युवक उनकी तरफ तेजी से लपका। वह हमला कर पाता कि आसपास मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया। उसके पास से ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है। गनीमत रही मंत्री तक नहीं पहुंचा. वह मंत्री तक पहुंच पाता कि लोगों ने उसे दबोच लिया। उसे तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी युवक सिद्धार्थनाथ तक नहीं पहुंच सका था। वहीँ मामले में आरोपी कर्नलगंज कोतवाली इलाके के कटरा का निवासी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि वह पहले बीजेपी से जुड़ा था। कुछ समय पहले उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उधर, इस संबंध में सीओ संतोष सिंह का कहना है कि हमले की जानकारी फिलहाल उन्हें नहीं है। मामले की जांच कराई जा रही है।
पुलिस का हमले से इनकार, कहा-आत्महत्या की कोशिश-
हालांकि पुलिस ने हमले की बात से इनकार किया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि एक सिरफिरा युवक सल्फास का पैकेट लेकर वहां पहुंचा था। युवक ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उसका काम नहीं किया। उसने ब्लेड से सल्फास का पैकेट फाड़ दिया और गोली खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया।हमले की बात गलत है। पुलिस सिरफिरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मंत्री ने कहा हमलावर उनके ऊपर हमला करने आया था जबकि एसएसपी अजय कुमार ने स्पष्ठ किया कि युवक ने कोई हमला नही किया वो मंत्री से नाराज़ था.