ऋषिकेश में  दंगल का पहला दिन,   प्रवीण पहलवान  दिल्ली ने जीता पहला स्थान

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश के राम चरण अखाड़े के कई पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया
  • कल दूसरा दिन होगा दंगल का, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड  हरीश रावत रहेंगे मुख्य अतिथि 
  • पूर्व कबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रहे मुख्य अतिथि पहले दिन दंगल में 
  • कई राज्यों के पहलवान पहुंचे ऋषिकेश दंगल में
ऋषिकेश :  सोमवार को तीर्थनगरी में दंगल (कुश्ती)  का पहला  दिन बड़ा रोमांचक रहा.  कुश्ती के प्रेमियों के लिए सोमवार दोपहर से लेकर शाम तक शानदार कुश्ती देखने को मिली.  ऋषिकेश के नगर निगम मैदान, हरिद्वार रोड पर एक रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 21 कुश्तियाँ हुईं। इस प्रतियोगिता में देशभर के मशहूर पहलवानों ने हिस्सा लिया और दर्शकों को इस  अद्भुत खेल का अनुभव कराया। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत रहे मुख्य अतिथि. उन्हूने आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी.
सबसे बड़ी और मुख्य कुश्ती प्रवीण दिल्ली और चकित नज़ीबाबाद के बीच हुई, जिसमें प्रवीण दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्रवीण को इस जीत के लिए 6,100 रुपये का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर प्रिंस बिजनौर रहे, जिन्होंने 2,600 रुपये जीते। तीसरे स्थान पर बिल्ला गुज्जर (सहारनपुर) और प्रताप (हरियाणा) रहे, जिनके बीच कुश्ती बराबर रही और दोनों को 2,100 रुपये का इनाम मिला।  इस प्रतियोगिता में ऋषिकेश के राम चरण अखाड़े के कई पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सुनील पहलवान, नितेश पहलवान और समीर पहलवान ने अपनी कुश्तियों में जीत दर्ज की और दर्शकों का मनोरंजन किया।  प्रतियोगिता के रेफरी  राम प्रसाद भारद्वाज और सहायक रेफरी चरण पहलवान रहे। प्रबंधन में जय प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज और नागेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।    इस आयोजन ने न केवल खेल प्रेमियों को आकर्षित किया, बल्कि युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का भी काम किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम का  दूसरा दिन समापन हुआ। इस दौरान, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह, विनय उनियाल समेत कई शहर के नामी गिरामी लोग और आम जन मौजूद रहा.   कल यानी  4 फरवरी को आख़िरी क़ुस्तियाँ होंगी. पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत रहेंगे मुख्य अतिथि.

Related Articles

हिन्दी English