टिहरी के प्रवीण सिंह हुए जम्मू और कश्मीर में हुए शहीद, सीएम धामी ने भी जताया दुःख

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का एक और लाल ने देश के लिए अपनी जान दे दी है. इस बार टिहरी के प्रवीण सिंह ने देश के नाम सर्वोच्च बलिदार दिया है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए टिहरी जिले के पांडोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह शहीद हो गए हैं. खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहार है. वहीँ क्षेत्र के लोगों को गर्व भी है उनके क्षेत्र का सैनिक देश के काम आया.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है. उन्होंने जवान की शहादत पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त टिहरी जिले के पांडोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शौर्यपूर्ण शहादत को मेरा नमन. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख ब्यक्त किया है साथ ही उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

Related Articles

हिन्दी English