फिल्म “The Kashmir Files” के एक्टर प्रकाश बेलावाड़ी ने देश से कहा “मांफ कर दो” मैं पत्रकार होकर भी खामोश रहा

Ad
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब सुपर हिट हो गयी है इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन जो विषय है जिस तरीके से फिल्म बनी है वह वाकई कबीले तारीफ का काम है. किरदार निभाने वालों की भी तारीफ है. उन्ही में से अहम किरदार निभाने वाले एक्टर प्रकाश बेलावाड़ी ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों पर खामोश रहने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने देशवासियों से कहा मांफ कर दो. बेलावाड़ी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने जाकर इस फिल्म को देखने की अपील की है। इस मुद्दे पर खामोश रहने की गिल्ट को जाहिर करते हुए विवेक ने कहा, ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गिल्टी फील करता हूं क्योंकि एक पत्रकार के तौर पर और उस वक्त हो रही घटनाओं को कवर करते हुए मैं खुद पर गर्व महसूस करता था, लेकिन अब मैं समझ पाता हूं कि चीजें कितनी अलग थीं। मुझे लगता है कि लंबे वक्त तक इस सबका हिस्सा बने रहकर भी खामोश रहने के लिए मुझे इस समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।’अब सरकारें भी फिल्म के समर्थन में एक तरफ से आ गयी हैं. मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा की सरकारों ने टैक्स फ्री कर दी है फिल्म उनके राज्यों में.

ALSO READ:  हल्द्वानी : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस, जनता से मुलाकात कर सुनी जनसमस्याएं

कौन हैं प्रकाश-

प्रकाश बंगलुरु के रहने वाले हैं. प्रकाश बेलावाड़ी एक भारतीय रंगमंच, फिल्म, टेलीविजन और मीडिया व्यक्तित्व, शिक्षक, कार्यकर्ता और बैंगलोर के पत्रकार हैं। उन्होंने भारत और विदेशों में कई सेमिनारों, सम्मेलनों और समारोहों में भाग लिया है। वह कार्यक्रमों और TEDx सम्मेलनों में एक प्रेरक वक्ता रहे हैं…

Related Articles

हिन्दी English