टिहरी में पुलिस अधिकारियों के ट्रान्सफर, मुनि की रेती से रितेश शाह हरिद्वार ज्वाइन करेंगे, प्रदीप सिंह चौहान उनकी जगह लेंगे

ख़बर शेयर करें -
  • SI ओमकांत भूषण को  CIU ढालवाला,  कुलवंत जलाल को साइबर सेल ढालवाला  और सत्येंद्र नेगी को चौकी प्रभारी प[प्लास्डा  बनाया गया है
  • 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के हुए ट्रान्सफर 
टिहरी :(मनोज रौतेला)  एसएसपी टिहरी ने कई पुलिस अधिकारयों के ट्रान्सफर किये हैं. १९ (उन्नीस) इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रान्सफर हुआ है. गुरूवार को एसएसपी टिहरी के निर्देशानुसार CIU  निरीक्षक की जिम्मेदारी देख रहे हैं प्रदीप सिंह चौहान को मुनि  की रेती थाना इंचार्ज बनाया गया है. वे दो बार के  पुलिस पदक से सम्मानित तेज तर्रार पुलिस  अधिकारी   रितेश शाह की जगह लेंगे. शाह जल्द  हरिद्वार जिले में ड्यूटी  ज्वाइन करेंगे.
एसएसपी टिहरी  आयुष अग्रवाल गुरूवार को  ने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को ट्रांसफर किये हैं.   सभी अधिकारियों को नयी तैनाती  स्थल पर जॉइनिंग के निर्देश दिए हैं. टिहरी  एसएसपी  अग्रवाल ने अमित शर्मा को थाना अध्यक्ष देवप्रयाग, नरेंद्र गहलोत को थाना अध्यक्ष हिंडोला खाल, धनराज बिष्ट को सीनियर सब इंस्पेक्टर(SSI) कोतवाली नई टिहरी,  मनीष नेगी  को चौकी प्रभारी गजा,  राजेंद्र को थाना लम्बगांव,  आमिर खान चौकी प्रभारी आगराखाल, सब इंस्पेक्टर विनोद शर्मा को कैंपिटी थाना से हटाकर   पुलिस चौकी  कुमाल्डा का प्रभारी बनाया है.  संजय मिश्रा को कैंपिटी का थाना अध्यक्ष ,रामनरेश शर्मा को चौकी प्रभारी नैन बाग़,  प्रवीण कुमार को चौकी प्रभारी पीपल डाली, शांति प्रसाद चमोली को चौकी प्रभारी भागीरथीपुरम,   धर्मेंद्र रौतेला को थाना अध्यक्ष लंब गांव,  महावीर रावत को थाना अध्यक्ष थत्युड,    विनोद कुमार को थाना हिंडोलखाल, शिवराम को थाना कैंपिटी, ओमकांत भूषण को  CIU ढालवाला,  कुलवंत जलाल को साइबर सेल ढालवाला  और सत्येंद्र नेगी को चौकी प्रभारी प्लास्डा  बनाया गया है.

Related Articles

हिन्दी English