नॉएडा की सड़कों पर रात 12 बजे दौड़ता उत्तराखंड का “प्रदीप” देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बना, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

नॉएडा : नाम प्रदीप मेहरा, रहने वाला जिला अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड. रात के 12 बजे नॉएडा की सड़कों पर दौड़ता हुआ पीठ में एक बैग लटका हुआ. लक्ष है प्रदीप का उसका भारतीय सेना में भर्ती होना, उसके लिए रनिंग कर रहा है. यह वीडियो मशहूर पत्रकार, फिल्म डायरेक्टर और लेखक विनोद कापड़ी ने शूट किया है.

नॉएडा की सड़कों में रात के 12 बजे एक युवक दौड़ता मिलता है सड़क पर, विनोद कापड़ी कार के अंदर से अपने घर जा रहे होते हैं और वह युवक से पूछते हैं क्योँ दौड़ रहे हो ? गाड़ी में बैठ जाओ छोड़ देता हूँ घर, प्रदीप मना कर देता है, कहता है मेरा रनिंग टाइम शेडूल टूट जायेगा सेना में भर्ती होना है मुझे. वह बता है, सेक्टर 16 से बरोला तक 10 किलोमीटर तक ड्यूटी ख़त्म होने के बाद ऐसे ही दौड़ता है..ताकि वह कल को आर्मी में भर्ती हो सके. सुबह उठ नहीं पता है खाना बनाना होता है और ड्यूटी पर जाना होता है….प्रदीप बस, ऑटो से नहीं बल्कि दौड़ दौड़ कर जाता है अपने घर ड्यूटी की लोकेशन से. सेना में भर्ती होने से ऐसे युवा को कौन रोक सकता है भला ? लेकिन सैलूट है ऐसे युवा को “नेशनल वाणी” की तरफ से. शुक्रिया कहना चाहेंगे विनोद कापड़ी जी को जिन्होंने ये वीडियो शूट किया और जनता के सामने ऐसी प्रेरणा दायक स्टोरी लाये. प्रदीप की माता हॉस्पिटल में भर्ती है उपचार के लिए और वह अपने बड़े भाई के साथ रहता है यानी दादी के साथ. (कुमाउँनी में बड़े भाई को प्यार से दा या दादी या दाज्यू कहते हैं).

ALSO READ:  रोबोटिक पहल से बदल गया मेडल सेरेमनी का रूप...राष्ट्रीय खेलों में नया प्रयोग, ’मौली रोबोट’ लाया विजेताओं के लिए मेडल

युवक के साथ कापड़ी कुमाउँनी बोली में वार्ता करते हैं युवक लेकिन अपनी रनिंग नहीं रोकता है. वह सेक्टर 16 में मैक्डी में काम करता है और वहां से अपने कमरे तक ऐसे रनिंग कर के जाता है प्रतिदिन. माँ (ईजा) अल्मोड़ा में हॉस्पिटल में एडमिट है उनका उपचार चल रहा है. घर जा कर प्रदीप कह रहा है खाना भी बनाऊंगा बड़े भाई की नाईट ड्यूटी भी है. जब उसको कहते हैं कापड़ी जी कि ये वीडियो वायरल हो जाएगी तो युवक का मासूम जवाब था कौन जनता है मुझे ? होने दो..कोई गलत काम थोड़ा न कर रहा हूँ मैं…दुवाएं हैं इस युवक के लिए. उत्तराखण्ड यानी देवभूमि यानि सैनिक प्रदेश का नाम जरूर यह रोशन करेगा यह पहाड़ी शेर…

इस वीडियो को शेयर किया है विनोद कापड़ी जी ने अपने ट्विटर हैंडल से-आप भी जरूर देखिये, करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है यह वीडियो –

विनोद कापड़ी जी ने रविवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया, यह तेजी से वायरल हो गया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, गणेश जोशी ने भी वीडियो शेयर किया है। कवि कुमार विश्वास ने भी वीडियो शेयर किया है। इसके अलावा कई साहित्यकार, वरिष्ठ पत्रकार और राजनेताओं ने वीडियो शेयर युवक के जज्बे को सराहा है।

ALSO READ:  प्रगति विहार में हुई चोरी की घटना में शामिल ३ अभियुक्त गिरफ्तार, माल भी बरामद वाहन भी सीज

 

Related Articles

हिन्दी English