यूपी : शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी व गोष्ठी का हुआ आयोजन


- आजाद समाज सेवा समिति ने समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण व पुष्प अर्पित
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकालकर समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया तथा जिला पंचायत परिसर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पर एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने आजाद समाज सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की याद में हमेशा रचनात्मक कार्य करती रहती है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम हैं संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश जाति धर्म संप्रदाय मे बंटता जा रहा है,जो बहुत ही सोचनीय बिषय है। हिन्दुस्तान अनेक भाषाओं जाति धर्म संप्रदाय का मिला जुला लोकतांत्रिक देश है जो इसकी ख़ूबसूरती है और इसे बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। गोष्टी को विजय यादव,बब्लू सिंह प्रधान,गिरीश तिवारी उर्फ बब्लू,डॉक्टर आशीष द्विवेदी, मकसूद अंसारी,के अलावा सरदार जीपी सिंह ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में मयंक पांडे,डी बी सिंह,राजेंद्र पटवा,राघवेंद्र प्रताप सिंह,सत्यम शुक्ला,बब्बन गाजी,मोहम्मद अहमद,प्रदीप सिंह,रोहित सिंह, सत्यम सिंह,आलोक अग्रवाल, ओमप्रकाश गौड़,शैलेंद्र रावत, अरविंद यादव,धर्मेंद्र जायसवाल, जितेंद्र तिवारी,घनश्याम जायसी, वैभव श्रीवास्तव,परमात्मा अवस्थी,सुरेश सोनी,लोकेश प्रताप सिंह,विनोद पांडेय, आशीष मिश्रा महाकाल,प्रवक्ता सर्वेश कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी रवि दुबे,जयप्रकाश सिंह,संतोष गुप्ता,मोइद अहमद,अजय कश्यप सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
