पेट्रोल पंप पर ग्राहक से मारपीट करने वाले 3 कर्मियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

ख़बर शेयर करें -
  • पेट्रोल पंप पर तेल भराने गये व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो के विरूद्ध दर्ज किया गया अभियोग
  • अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने
    ऋषिकेश:  शिकायतकर्ता बहारचन्द पुत्र मोहन लाल निवासी खाण्डगांव ऋषिकेश जनपद देहरादून ने 25 सितम्बर को  तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 24.04.24 को समय करीब रात 11 बजे वह अपने दोस्त अंकित शर्मा के साथ अपनी गाडी संख्या UK07F-3374 में पैट्रोल भराने के लिये नटराज चौक के पास देहरादून रोड स्थित इण्डियन आयल पैट्रोल पम्प पर गये थे।  वहां पर मौजूद पेट्रोल पम्प के तीन लड़कों सचिन चौहान,तिलकराज,नितिन चौहान द्वारा वादी के साथ मारपीट की गयी।  तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।  घटना में नामजद तीनो अभियुक्तों  को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु थाने लाया गया है, प्रकरण की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
    नाम पता नामजद अभियुक्त-
    1-सचिन चौहान पुत्र जबर सिह निवासी ग्राम बहादुरगढ, जिला हापुड उ0प्र उम्र 31 वर्ष ।
    2- तिलक राज पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम माकडी थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष ।
    3- नितिन चौहान पुत्र गंगाशरम सिह चोहान निवासी ग्राम पलवाडा, थाना बहादुरगढ जिला हापुड उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष। 
ALSO READ:  फ्लाईओवर के नीचे युवक युवती के लफड़े में तीसरे युवक ने गोली चला दी, गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English