चमोली : पहाड़ों में गाय फंसी नदी किनारे, पुलिस ने किया रेस्कू लोगों के सहयोग से


चमोली : चौकी हेलंग (कोतवाली ज्योतिर्मठ) को सूचना मिली कि एक गाय नदी किनारे फंसी हुई है, इस सूचना पर कॉस्टेबल विनोद शाह व हो0गा0 सुभाष द्वारा सूझबूझ व धैर्य का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खड़ी चट्टान पर रेस्क्यू कार्य कर कड़ी मशकक्त के पश्चात गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।




