थाना प्रभारी की कार बिना ड्राइवर के चल पड़ी सडक पर…सफाईकर्मी को कुचला, SP ने दो TI को किया सस्पेंड…देखिये VIDEO

वीडियो देखिये–
ऐसा भी हो जाता है….सागर में सफाईकर्मी पर कार चढ़ाने के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक़, मामला सागर के सिविल लाइन इलाके में राजघाट रोड की है देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह एक नामी रेस्टोरेंट एंड बार में भोजन करने गए थे. रेस्टोरेंट के बाहर कुछ सफाईकर्मी अपना काम कर रहे थे. तभी देवरी थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो अचानक लुढ़कने लगी और सफाईकर्मी को ठोकर मार दी. जिसमे सफाईकर्मी घायल हो गया. उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. सफाईकर्मी के हाथ और पेर में चोट आयी है. मामला मध्य प्रदेश के सागर का है.
दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना के प्रभारी आनंद सिंह को निलंबित कर दिया है. एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया की महिला थाने के प्रभारी आनंद सिंह आजाद और देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे देश में एक जुलाई से नए कानून लागू होने जा रहे हैं. जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद दोनों थाना प्रभारी रेस्टोरेंट भोजन करने पहुंचे थे. आनंद सिंह खाना खाकर स्कॉर्पियो में बैठ गए थे. तभी ड्राइवर टीआई रोहित डोंगरे को बुलाने गया. लेकिन वो हैंड ब्रेक लगाना भूल गया. आनंद सिंह दूसरी सीट पार्ट बैठे तभी गाडी चल पड़ी और ये हादसा हो गया.