अमित ग्राम में चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों में किया हाथ साफ़, पुलिस जाँच में जुटी

ख़बर शेयर करें -
  • दो घरों में चोरी से अमित ग्रामं में हडकंप, चोरों के हौसले बुलंद 
  •  मामले में पुलिस जांच कर रही है, सर्दी बढ़ते ही चोर भी हुए शक्रिय, पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती 
ऋषिकेश :  अमित ग्राम में चोरों द्वारा घर में सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया। सत्य पाल सिंह राणा अमित ग्राम निवासी कई दिनों से उक्त स्थान पर नहीं रहे थे वे महिने में एक घर आते थे। उन्होंने अपने घर की चाबी अपने पडोसी को दे रखी थी उनके यहाँ शादी थी। जो कि एक कमरे का इस्तेमाल कर रहे थे। आज सत्य पाल राणा   अपने घर आये तो देखा तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त था। उन्होंने अपने पडोसी को बुलाया अजय राणा द्वारा स्थानीय निवृतमान  पार्षद विपिन पंत को सूचना दी। पार्षद विपिन पंत घटना स्थल पर पहुँच कर स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना दी। थोड़ी देर में चीता पुलिस मौके पर पहुँच गईं घटना की जानकारी ले कर पूछताछ शुरू कर दी।पीड़ित सत्य पाल सिंह राना ने बताया चोर क्या सामान ले गये देख कर बताऊंगा।  एक ओर घटना उसी दिन अमित ग्राम गली नम्बर 27 की भी है शान्ति प्रसाद चमोली के यहाँ भी चोरी की घटना हुई।

Related Articles

हिन्दी English