लक्ष्मण झूला में पुलिस ने खोये 2 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को लौटाए

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सतर्कता और तत्परता का प्रमाण – पौड़ी पुलिस ने खोये 2 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को लौटाए
  • खोये मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों ने जताया पौड़ी पुलिस का आभार
ऋषिकेश :  दिनांक 25.10.2025 को रजनी देवी निवासी सेक्टर 78, नोएडा, थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दि कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उनका वनप्लस मोबाइल कही खो गया है। सूचना पर  सूचना पर ड्यूटी पर तैनात अपर उप निरीक्षक राहुल ठाकुर और चीता पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई और सघन खोजबीन और अथक प्रयासों के बाद मोबाइल फोन बरामद कर सुरक्षित मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 26.10.2025 को थाना कोटद्वार में  पंकज भट्ट ने सूचना दी कि उनका मोटोरोला मोबाइल बीईएल रोड पर कही खो गया है, जिसमें महत्वपूर्ण ऑफिशियल डेटा मौजूद थे। सूचना पर ड्यूटी पर तैनात हेडकांस्टेबल शशिकांत द्वारा तत्परता, सघन खोजबीन और अथक प्रयासों के बाद मोबाइल फोन बरामद कर सुरक्षित स्वामी को सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा पौड़ी पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद किया।

Related Articles

हिन्दी English