छपरा बिहार निवासी युवक को बचाया पुलिस ने त्रिवेणी घाट पर

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट कोतवाली जिला जनपद देहरादून  तेजस पुत्र कार्तिक सिंह जिला छपरा जनता बाजार बिहार उम्र 16 वर्ष  सुबह लगभग 09:45 बजे त्रिवेणी घाट पर स्नान करने के दौरान जल स्तर काफी बढ़ा होने के कारण तेज बहाव में आ गया जिसे जल पुलिस/आपदा राहत दल 40 BN टीम द्वारा बाद रेस्क्यू करके उसके दादा कृष्णा राम निवासी उपरोक्त की सुपुर्दगी में सकुशल दिया गया।
टीम इस प्रकार रही –
हरीश गुसाईं
धनवीर सिंह
सुनील चौहन
विनोद सेमवाल
चैतन्य कुमार

Related Articles

हिन्दी English