पुलिस ने ऋषिकेश में 28 दिसम्बर को पथ्हर बाजी की घटना में शामिल उप्रदियों के फोटो, विडियो जारी किये, देखें

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
कोतवाली ऋषिकेश का है मामला…..पुलिस ने उन उप्रदियों की तस्वीरें और विडियो जारी किये  हैं. जो पत्थर बाजी में शामिल थे. पुलिस के मुताबिक़,   उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांक 28-12-2025 को ऋषिकेश स्थित वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों पर उपद्रवियों द्वारा आमजन को उकसाकर पत्थरबाजी की घटना को अजांम दिया गया, ऐसे उकसाने वालो को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही ऐसे उपद्रवीयों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनके द्वारा पत्थरबाजी की गई, ऐसे उपद्रवी जिनका वन विभाग की भूमि से कोई लेना देना नही व उक्त घटना में उनके द्वारा शामिल होकर लोगो को उकसाकर घटना करवाई गई,  उन सभी को मौके पर ली गई फोटो,वीडियो तथा ड्रोन के माध्यम से ली गई कवरेज को देखकर चिह्नित किया जा रहा है, इस आशय से कुछ  उपद्रवियों के फोटो,वीडियो प्रकाशित किया जा रहे है। उक्त उपद्रवीयों के सम्बंध में किसी को कोई जानकारी हो तो मो0 नम्बर 9411112815 पर तत्काल सूचना दे। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
पुलिस द्वारा जारी किये गए फोटो इस प्रकार हैं —
ALSO READ:  UK : यमकेश्वर GIC मराल में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित

Related Articles

हिन्दी English