लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड में हुए गोलीकांड में पुलिस ने भाजपा नेता सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी : लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड में हुए गोलीकांड में पुलिस ने भाजपा नेता सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज ” घटना में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष का नाम भी शामिल। लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूचौड में पूर्व सैनिक के ऊपर दिनदहाड़े गोली चलाने वाले भाजपा नेता एंव निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष एवं उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। लालकुआँ पुलिस ने भाजपा नेता एंव निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सहित इन लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज “पुलिस ने मोहित जोशी, राजू पाडे,,कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी, अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस (2023) 109,191(2) 191(3) 351(3) 352 के तहत किया मुकदमा दर्ज”पुलिस कर रहीं हैं फरार आरोपियों की तलाश। नैनीताल पुलिस की चेतावनी जिले बर्दाश्त नहीं कि जाएगी गुड़ागर्दी”गुड़ागर्दी करने वाले जाऐंगे जेल।