ऋषिकेश : धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दौरान ऋषिकेश में ये रहेगा यातायात एवं पार्किंग प्लान, जानिए

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : विगत दिन पूर्व दशहरा, दुर्गा पूजन/विर्षजन के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर ऋषिकेश पुलिस एवं स्थानीय जनता/व्यापारियों के मध्य गोष्ठी के पश्चात एक प्लान को तैयार कर लागू किया गया था जिसके पश्चात इन त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

इसी प्रकार आगामी धनतेरष एवं दीपावली पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग प्लान तैयार किया गया है –

जिस क्षेत्र के टीआई सब इंस्पेक्टर अनवर खान के कंधों पर जिम्मेदारी है ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की। खान का कहना है हमारी कोशिश रहेगी लोगों को असुविधा ना हो और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे त्योहार के समय हमारे लिए चुनौती रहती है लेकिन हम 24 घंटे अपनी टीम के साथ तैनात रहेंगे सड़कों पर।

यह रहेगा बिंदुवार प्लान-

*1-* चन्द्रभागा पुल से पुराना बस अडडा तिराहा तक जीरो जोन रहेगा।
*2-* हरिद्वार से आने वाले समस्त बड़े वाहन एवं बाहरी वाहनों को श्यामपुर पुलिस चौकी से बाईपास होते हुये इन्द्रमणी बडोनी चौक की ओर भेजा जायेगा।
*3-* शहर के अन्दर पंहुचने वाले चार पहिया वाहनों को पुरानी चुंगी से रेलवे स्टेशन होते हुऐ नटराज चौक भेजा जायेगा।
*4-* मुनिकीरेती व संयुक्त बस अडडा जाने वाले बिक्रम/आटो को पुराना रोड़वेज बस अडडा तिराहा से हीरालाल मार्ग, रेलवे स्टेशन, नटराज चौक, संयुक्त बस अडडा से चन्द्रभागा पुल होते हुऐ भेजा जायेगा।
*5-* मुनिकीरेती की ओर से आने वाले प्रत्येक चार पहिया वाहन, बिक्रम/आटो को चन्द्रभागा पुल से संयुक्त बस अडडा होते हुये नटराज चौक भेजा जायेगा।
*6-* यदि चन्द्रभागा पुल में यातायात का दबाव अत्याधिक होता है तो ऐसी स्थिति में इनमें से कुछ वाहनों को दून तिराहा से नटराज चौक की ओर भेजा जायेगा।
*7-* यदि दून तिराहा में भी यातायात का दबाव बड़ता है तो ऐसी स्थिति में कुछ वाहनों को चन्द्रभागा पुल से सीधे हरिद्वार की ओर जाने दिया जायेगा।
*8-* इस दौरान दो पहिया वाहनों से आने वाले अपने वाहनों को काली कमली धर्मशाला एवं पंजाब सिन्ध क्षेत्र धर्मशाला में पार्क करेगें।
*9-* इस दौरान चार पहिया वाहनों से आने वाले अपने वाहनों को चन्द्रभागा नदी एवं पी.डब्ल्यू.डी. गैस्ट हाउस के अन्दर पार्क करेगें।
10-संयुक्त बस अडडा तिराहा से किसी भी बड़े वाहन को ऋषिकेश बाजार की ओर नही आने दिया जायेगा।

ALSO READ:  हल्द्वानी : मुख्यमंत्री धामी ने स्टेडियम में उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य खेले गए फुटबॉल सेमीफाइनल मैच देखा

अपील-

धनतेरश एवं दीपावली पर्व के दौरान आने वालें समस्त जनता से अपील है कि इस दौरान वाहनों के जाम से बचने के लिये दो पहिया वाहनों एवं पैदल आने जाने का प्रयोग करें, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे और जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।

ALSO READ:  दिल्ली में भाजपा की जीत, जनता के प्रति सुशासन की विचारधारा की जीत है : कुसुम कण्डवाल

कृपया इन त्यौहार के दौरान कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में ऋषिकेश पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

हिन्दी English