अल्मोड़ा में  नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस ने आयोजित की #मैराथन दौड़

ख़बर शेयर करें -
  • नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने आयोजित की #मैराथन दौड़
  • नशा मुक्त भारत का बनाने का संकल्प लिए पुलिस जवानों, नगर के युवाओं संग दौड़े अल्मोड़ा पुलिस कप्तान
  • एसएसपी अल्मोड़ा सहित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी व युवाओं ने उत्साह के साथ लिया दौड़ में भाग
  • पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एसएसपी अल्मोड़ा ने किया पुरस्कृत
अल्मोड़ा :रविवार को / दिनांक 30 जून 2024 को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत  देवेंद्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम एसएसपी  द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया।एसएसपी  द्वारा स्वयं भी दौड़ लगाकर प्रतिभाग कर रहे पुलिस जवानों व नगर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया।मैराथन दौड़ रघुनाथ सिटी मॉल से आकाशवाणी, करबला, दुगालखोला होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न हुई।तत्पश्चात एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित जवानों व युवाओं को जीवन में कभी नशा न करने व भारत को नशा मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया।मैराथन दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
👉महिला वर्ग-
1. प्रथम- होमगार्ड  राधा भट्ट
2. द्वितीय- महिला कानि0  मंजू गोस्वामी (पुलिस लाईन)
3. तृतीय- जानकी ऐरी
👉पुरुष वर्ग-
1. प्रथम-श्री सागर सिंह विष्ट
2. द्वितीय-  सूरज कार्की
3. तृतीय-  ललित बघरी

Related Articles

हिन्दी English