ऋषिकेश : होली से पहले कोतवाली में हुई बैठक, संभ्रांत व्यक्तियों,  सीएलजी मेंबर व्यापार मंडल एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी पहुंची थी बैठक के दौरान

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • नशा, शराब, ट्रैफिक और सोशल मीडिया पर गलत  बयानबाजी याआपत्तिजनक  विडियो डालने के मामले में हुई चर्चा 
  • SP ग्रामीण -I जया बलूनी ने दिया उचित कार्रवाई  करने का  आश्वासन सम्बंधित समस्याओं/शिकायतों पर 

ऋषिकेश : कोतवाली परिसर में   पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून  (ऋषिकेश) जाया बलूनी   द्वारा आगामी होली पर्व को सदभाव एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों,  सीएलजी मेंबर व्यापार मंडल एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ की गई अहम बैठक. मंगलवार को,  दिनांक 11.03.2025 को जया बलोनी (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषिकेश)  देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आगामी होली पर्व  के संभ्रांत व्यक्तियों , सीएलजी मेंबर, जनप्रतिनिधियों एवं पर्वों के दृष्टिगत मीटिंग का आयोजन किया गया.  उक्त मीटिंग में पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अवगत कराया गया मीटिंग में आए समस्त सभी लोगों द्वारा अपना पूर्ण समर्थन देने हेतु कहा गया,जिस पर सभी के द्वारा सहमति दी गयी साथ ही हेतु रूट /यातायात प्लान व शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की मौजूदगी में कोतवाली ऋशिकेश पर नियुक्त उ0नि0/अपर उ0नि0गणो के साथ प्रभारी कंट्रोल रूम ऋषिकेश/प्रभारी यातायात ऋषिकेश को द्वारा होली पर्व में ऋषिकेश क्षेत्र में रूट /यातायात प्लान एवं पार्किंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु उचित दिशा निर्देशित किया गया। इस दौरान, ब्यापारी वर्ग, पार्षद, परिवहन से जुड़े हुए लोग, कोतवाल इंस्पेक्टर आरएस खोलिया व् अन्य लोग और पुलिस अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान परिसर में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की गयी उसके बाद  प्रसाद भी बांटा गया.

ALSO READ:  CM धामी ने दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में प्रतिभाग किया
oppo_2
oppo_2
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English