ऋषिकेश : सागर मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु का आईफोन ऑटो में छूटा, पुलिस ने दूंढ निकाला


ऋषिकेश : सोमवार सुबह 9:00 बजे सागर मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु जिनका आईफोन ऑटो में छूट गया था. सीसीटीवी खंगालकर ऑटो का नंबर ढूंढा गया मलिक का मोबाइल नंबर लिया गया. आईफोन बरामद कर यात्री को सकुशल लौटाया गया हेड कांस्टेबल जल पुलिस हरीश गुंसाई इस मौके पर मौजूद रहे. मामला त्रिवेणी घाट चौकी कोतवाली ऋषिकेश का है. इस दौरान, रोशन चौबे निवासी सागर मध्यप्रदेश ने उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद कहा. सहोग के लिए.