ऋषिकेश : सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने वालों का पुलिस ने उतारा सुरूर, तीनों लाये गए थाने

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे 03 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा लाया गया थाने
  • 3 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही कर दी सख्त चेतावनी
ऋषिकेश : आज दिनांक 31/07/25 को कोतवाली ऋषिकेश को सूचना प्राप्त हुई कि गंगानगर चामुंडा मन्दिर के पास सार्वजनिक पार्क मे कुछ व्यक्ति नशे का सेवन कर रहे है, जिससे आम जन व आने जाने वाली महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।  सूचना पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा।  मौके पर तीन ब्यक्तियों  द्वारा पार्क मे बैठकर शराब का सेवन किया जा रहा था, जिनको मौके से ऋषिकेश पुलिस द्वारा हिरासत मे लेकर थाने पर लाया गया तथा 03 व्यक्तियों का 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर उन्हें भविष्य में इस प्रकार के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
व्यक्तियो का नाम पता:
01-विशाल कश्यप पुत्र पदम कश्यप  निवासी गंगानगर चामुण्डा मन्दिर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष ।
02-जितेन्द्र भारद्वाज पुत्र स्व0  विरेन्द्र सिह भारद्वाज निवासी हो0न0 80 गंगानगर चामुण्डा मन्दिर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-30 वर्ष ।
03-सन्जू चौहान पुत्र स्व0 मुन्ना सिह चौहान निवासी म0न0-368 गंगानगर चामुण्डा मन्दिर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष ।

Related Articles

हिन्दी English