पुलिस इंस्पेक्टर का शव मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला, महिला सिपाही गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी की संदिग्ध मौत हो गयी. मामले में महिला सिपाही को गिरफ्तार किया है. मामला जालौन जिले के कुठौंद का है. कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की हत्या की आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की शादी तय हो गई थी। फरवरी 2026 में उसकी शादी होनी है। दिवंगत इंस्पेक्टर के करीबी लोगों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बताया कि मीनाक्षी अपनी शादी का पूरा खर्च उठाने का दबाव इंस्पेक्टर पर बना रही थी।वह 25 लाख रुपए खर्च करने की डिमांड कर रही थी। धमकी देती थी कि अगर शादी का खर्च नहीं उठाया तो वीडियो पत्नी को भेज देगी। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर इस बात से काफी परेशान थे। उस दिन भी वह इंस्पेक्टर से इसी बात को लेकर दबाव बना रही थी। जिससे इस घटना को अंजाम दिया गया।आरोपी महिला सिपाही को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कुठौंद थाने के सरकारी आवास में शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की पिस्टल से चली गोली से मौत हो गई थी। ..उनका शव मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला था।अब यह मर्डर है या खुद आत्महत्या की है. यह जांच का विषय है. और पोस्टर मॉर्टम रिपोर्ट का भी इन्तजार कर रही है. मृतक इस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर पर मुक़दमा लिखा गया था.



