सहारनपुर : किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें : ब्रजेश कुमार पांडे

ख़बर शेयर करें -
बेहट(सहारनपुर) :  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
शुक्रवार को बेहट कोतवाली परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सभासदों, डीजे संचालकों एवं संभ्रांत लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बात कही। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशा खोरी, एवं बच्चा चोर गिरोह से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने डीजे संचालकों से कहा कि डीजे वाहन की बॉडी से बाहर न निकलें तथा आवाज लिमिट में रखें। उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी के साथ-साथ सभी को नशें की लत से बचाना है क्योंकि नशा करने से नशा करने वाले के साथ ही उसके परिवार को भी बड़ी हानि उठानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर नशाखोरी को खत्म करने के लिए नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने लोगों से कहा कि     साइबर ठगों से भी सावधान रहें किसी भी व्यक्ति को अपने कागजात व ओटीपी नंबर न दें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि रात्रि में पहरा बढ़ाया जाए ओर पुलिस का सहयोग करें।
बैठक में मुख्य रूप से निरीक्षक रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, मानसिंह, सतीश कुमार, ग्राम प्रधान राशिद खान, अफरोज खान, विनोद सैनी, भाजपा युवा नेता अंशुल सिंघल, बसपा के बेहट विधानसभा अध्यक्ष एड़. बबलू कुमार, पूर्व प्रधान शाहजमां खान, गौरव पुंडीर, अनिल कुमार, सुलेमान, राकेश कुमार के साथ ही क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, सभासद एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

हिन्दी English