पुलिस ने एक और गुमशुदा की बरामद बिन बताये घर से निकल कर फैक्ट्री में काम करती मिली
पिथौरागढ़ : पुलिस ने एक गुमशुदा महिला को बरामद किया है. परिजनों के सुपुर्द किया उसे. पुलिस के मुताबिक़, दिनांक- 15 दिसम्बर 2024 को थाना अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी पत्नी, कल्पना पाल जिसकी उम्र 33 वर्ष है, बिना बताये घर से कहीं चली गयी है । जिनका काफी ढूँढ-खोज करने पर कुछ पता नही चल पा रहा है । मामले को गम्भीरता से लेते हुए एस0पी0 पिथौरागढ़ के आदेश पर सी0ओ0 पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसएचओ अस्कोट के0एस0रावत के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त महिला की तलाश शुरू कर दी । चौकी प्रभारी ओगला उ0नि0 बसन्त पन्त द्वारा गहन जांच पड़ताल करते हुए अथक प्रयासों से उपरोक्त गुमशुदा महिला को सर्विलांस सैल में नियुक्त हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह की मदद से सितारगंज से सकुशल बरामद किया गया । महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से आयी थी तथा अब वह सितारगंज के एक फैक्ट्री में नौकरी कर रही है ।