मुनि की रेती : दो आई फोन समेत 3 मोबाइल ढूंढ निकाले पुलिस ने, लौटी मुस्कान धारकों के चेहरे पर


मुनि की रेती : पुलिस ने दो आईफोन समेत तीन मोबाइल ढूंढ निकले जो फ़रवरी के महीने में गुम हुए थे. फोन पा कर धारकों के चेहरे पर रौनक लौट आई. पुलिस को कहा धन्यवाद सभी ने. मुनि की रेती में SSI योगेश चन्द्र पाण्डेय के मुताबिक़, २ आई फोन समेत ३ कुल 03 मोबाइल फोन ढूंढकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान । आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [SSP] जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है , इसी क्रम में…अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती के नेतृत्व में दिनांक 11.03.25 को थाना मुनि की रेती पर *माह फरवरी* में गुम हुए कुल 03 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को लौटाया गया।मोबाइल स्वामी द्वारा अपने मोबाइल फोन पाकर पुलिस का आभार प्रकट किया गया तथा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुम हुए मोबाइल को तलाश करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
खोजे गए मोबाइल फोन का विवरण-
1.मोबाइल i phone 13 कीमत 70000/
2.मोबाइल i phone 12 कीमत 60000/
3.मोबाइल samsung A 33 कीमत 25000/
पुलिस टीम जिसने खोजे फोन –
1.SSI योगेश चंद्र पांडेय
2. SI सचिन पुंडीर
3.हे0का0 विशाल चौधरी
4.हे0का0 राजीव कुमार