यूपी : जानिए कहाँ पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा हुआ गिरफ्तार…
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में लुटेरे के दाहिने पैर में लगी गोली..राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर में चल रहा इलाज..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस ने प्रतापगढ़ के एक लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए लुटेरे की पहचान पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर थाना अंतर्गत शहादरपुर निवासी जाबिर अली उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ का एक बदमाश लूट की घटना को अनजाम देने के लिए सुल्तानपुर आया हुआ है। कोतवाली नगर के पयागीपुर क्षेत्र में जब पुलिस टीम ने लुटेरे का पीछा किया तो लुटेरा लखनऊ रोड की ओर भागने लगा। तब क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस उसका पीछा करते हुए अमहट स्थित पुरानी हवाई पट्टी की ओर पहुंची।
खुद को पुलिस के बीच घिरा देखकर लुटेरे ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। हालांकि लुटेरे के हमले में पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। जवाब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई जिसमें लुटेरे जाबिर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वो गिर पड़ा। तब पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया। घटनास्थल से पुलिस टीम उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज आई जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे हैं।