रायवाला में पुलिस ने चलाया डेढ़ घंटे आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान

रायवाला : मंगलवार को यानी दिनांक 25.11.25 को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] द्वारा समय 14:00 बजे से 15:30 बजे तक अन्तर्जनपदीय आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। एसएसपी देहरादून के आदेशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डा पूर्णिमा गर्ग के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया के निर्देशन में थाने से पर्याप्त पुलिस बल सहित प्रतीतनगर तिराहा पर आकस्मिक चैकिंग अभियान संचालित किया गया।
चैक किये गये वाहनों का विवरण-
बड़े व छोटे चारपहिया वाहन- 66
तीन पहिया वाहन-21
दोपहिया वाहन- 46
चेकिंग का उद्देश्य-
बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, मादक वस्तुओं, अवैध हथियारों की धरपकड़, संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में निवासरत आमजनमानस की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना।



