उत्तराखंड में निजी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया पुलिस ने

काशीपुर : स्पेशल टास्क फोर्स ने बीती रात काशीपुर के परमानंदपुर गांव में एक निजी घर में संचालित हो रही नकली शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। इस दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब , कैमिकल, उत्तराखण्ड सरकार के कूटरचित होलोग्राम, गुलाब मार्का के रैपर व रॉ मटैरियल व उपकरण बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने नकली शराब को बनाने वाले मुख्य आरोपित को भी मौके से गिरफ्तार किया। शराब माफिया पर पहले से ऊधमसिंह नगर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।