मुनि की रेती : लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग को लखनऊ से गिरफ्तार कर लायी पुलिस

करोड़ों की ठगी कर चुका है गिरफ्तार हुआ सुरक्षित बंसल, अन्य फरार

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती :  शिकायतकर्ता  तृप्ति डंजी, निवासी ब्रहम्पुरी थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल की तहरीर के आधार पर दिनांक 01.02.2025 को थाना मुनिकीरेती पर मु0अ0सं0- 12/2025 धारा 318(4) 61(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।वादी के साथ अज्ञात ठगों के द्वारा कस्टम अधिकारी बनकर 05 लाख 60 हजार रूपये की आनलाईन ठगी की गयी थी।मामले की गम्भीरता को देखते हुये एस0एस0पी0  द्वारा विवेचना साईबर पुलिस को हस्तान्तरित की गयी थी। आयुष अग्रवाल,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।विवेचना के दौरान इलैक्ट्रोनिक दस्तावेजों के आंकलन से अभियोग में अभियुक्त सुरक्षित बंसल प्रकाश में आया, जिसके खाते में फ्रॉड के 05 लाख रूपये जमा हुए थे ।

ALSO READ:  सीएम हेल्पलाइन 1905 में समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए - मुख्यमंत्री धामी

दिनांक 19.03.2025 को साईबर पुलिस के द्वारा दबिश देकर अभियुक्त सुरक्षित बंसल को चन्द्रशेखर आजाद सिंह चौराहा लखनऊ उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के खिलाफ अन्य राज्यों में भी अभियोग पंजीकृत व 19 से अधिक संख्या में शिकायत दर्ज है ।अभियुक्त के बैंक खाते में माह *सितम्बर में एक करोड तिरांन्बे लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्सन होना पाया गया है. अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि उक्त धनराशि इसी प्रकार अन्य लोगों से ठगी कर प्राप्त की गयी है, उक्त धनराशि को अभियुक्त द्वारा अन्य खातों में स्थानांतरित कर दिया जाता है अभियुक्त द्वारा शेयर मार्केट में भी धन लगाना प्रकाश में आया है जिसकी जांच प्रचलित है । अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाईल फोन व 02 सिम कार्ड भी बरामद किया गया। अभियोग में जल्दी ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा।

ALSO READ:  वन विभाग ने निजी भूमि पर गाड़ दिए सोलर फेंसिंग के खम्बे, ग्रामीण आक्रोशित
SI कुलवंत जलाल, साइबर शाखा 
कानि. मयंक बलुनी 
कानि. संतोष कुमार 
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English