214 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने किया बिजनौर निवासी सोमवीर और मनीराम को गिरफ्तार

रायवाला : पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 214 ग्राम चरस बरामद की गई है।थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गत मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से सोमवीर सैनी उर्फ मोहित सैनी उम्र 24 वर्ष व मनीराम उम्र 38 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम महापुर परमावाला थाना शेरकोट जनपद बिजनौर कुल 214 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजनारायण व्यास, कानि जसवीर व कानि अमित सैनी शामिल थे।