ऋषिकेश क्षेत्र से अवैध शराब तस्करी में लिप्त 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • नशा तस्करों के विरूद्व दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
  • ऋषिकेश क्षेत्र से अवैध शराब तस्करी में लिप्त 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों के कब्जे से 03 पेटी अग्रेंजी/देशी शराब हुई बरामद
ऋषिकेश-   मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/ मादक पदार्थाें की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।   उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 12/02/2025 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश से 02 अभियुक्तो को 03 पेटी अवैध शराब (115 ट्रैटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब, 13 पव्वे मैकडवल्स विहस्की, 16 पव्वे 8 पी0एम0 विहस्की अंग्रेजी शराब) की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त :
(1)- आकाश गौड पुत्र हेमराज गौड निवासी गली न0 1, चन्द्रभागा चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश, देहरादून उम्र 22 वर्ष
(2)-  सन्दीप साहनी उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर साहनी निवासी गली न0 22, चन्द्रेश्वरनगर, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 28 वर्ष । 
बरामदगी :-
(1)- 60 ट्रैटा पैक देशी शराब, 13 पव्वे मैकडवल्स विहस्की, 16 पव्वे 8 पी0एम0 विहस्की
 (अभि0 आकाश गौड के कब्जे से)
 (2)- 55 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब (अभि0 सन्दीप साहनी उर्फ मच्छर के कब्जे से)
पुलिस टीम :
1-उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
2-कानि0 विनीत कुमार
3-कानि0 सोनी कुमार

Related Articles

हिन्दी English