रायवाला : सरकारी बैंक PNB रायवाला में लाखों का गबन,  पीड़ित ग्राहकों ने किया हंगामा पुलिस को दी शिकायत

ख़बर शेयर करें -

रायवाला: देहरादून जिले में रायवाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लाखों रुपए का गबन हुआ है। जिसके बाद बैंक प्रबंधन में हड़कंप मचा है। ग्राहकों के खाते से अवैध तरीके से पैसों की निकासी की गयी है। यह राशि 50 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। पुलिस और बैंक प्रबंधन अपने-अपने स्तर से मामले जांच कर रहे हैं।

पूरे मामले में बैंक के पूर्व प्रबंधक और कुछ कर्मचारियों की मिली-भगत सामने आ रही है। हालांकि अब तक बैंक की ओर से पीएनबी मेटलाइफ के एक एजेंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। मगर शुरुआती जांच में कई अहम बातें सामने आई हैं। जिससे साबित हो रहा है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से हेराफेरी हुई। ऐसे भी कई मामले आए हैं, जिनमें ग्राहक ने चेक जमा ही नहीं किया मगर बैंक ने उसे भुना दिया। कई ग्राहकों के खाते से अवैध तरीके से दो लाख से लेकर 11लाख रुपये तक निकाले गए हैं। कई ग्राहकों को एफडी से अच्छी रकम मिलने का झांसा देकर नगद पैसा लिया मगर उसके दस्तावेज नहीं दिए। बिना ग्राहक की अनुमति के मैटलाइफ कंपनी को पैसा ट्रांसफर किया गया। वहीं, कई लोगों का पैसा मेटलाइफ के एजेंट व उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर हुआ है।

ALSO READ:  टनकपुर को एक बड़े राफ्टिंग के हब के रूप में विकसित किया जाएगा-CM धामी

ग्राहकों ने बुधवार को पुलिस को दी है बैंक प्रबंधक के खिलाफ तहरीर-

बुधवार को पीड़ित ग्राहकों ने बैंक प्रबंधक का घेराव किया और उनका पैसा लौटाने की मांग की। जब ग्राहक बैंक प्रबंधक की बात से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने प्रबंधक के विरुद्ध रायवाला पुलिस को शिकायत दी। जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने कहा कि फर्जीवाडे के लिए बैंक प्रबंधक जिम्मेदार है। लेकिन वह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। पूरे मामले की एसआईटी जांच होनी चाहिए। शिकायती पत्र में सुमति देवी, सब्बल सिंह, दर्शनी देवी, शिवमुनी देवी, सुनीता रतूड़ी, प्रदीप सेमवाल, मीनाक्षी के नाम शामिल हैं। वही रायवाला के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English