ऋषिकेश : अंकिता भंडारी की “पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट” आई…ये हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी की सोमवार को ऋषिकेश एम्स की ओर से पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी गई है। अंकिता के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान मिले हैं।साथ ही मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया गया है।

वहीं पुलिस ने रिपोर्ट को मृतका के परिवार के साथ भी साझा की है।इसको लेकर जनता ने हाईवे जाम किया था। ऋषिकेश के पास गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को एसआईटी को मिल गई है।रिपोर्ट में कहा गया है मृतका के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान पाए गए हैं। साथ ही मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया गया है। हालांकि, मृतका के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है फिर भी मामले की संवेदनशीलता देखते हुए कोई शक ना रहे इसके लिए सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

एम्स के 4 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना और डूबना बताया गया है उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मृतका के परिवार के साथ भी साझा कर दी गई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा आरोपियों के खिलाफ इसमें पुलकित आर्य समेत तीन के विरुद्ध अब गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी।

ALSO READ:  ऋषिकेश में 10 हजार के ईनामी बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली, गिरफ्तार...27 मुकदमे पहले से हैं दर्ज

गायब महिला भी मिली पुलिस को-

मेरठ में रह रही महिला भी पुलिस को मिल गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि रिसॉर्ट में पूर्व में जिस महिला के गायब होने की बात सामने आ रही थी उसका पता लगा लिया है एसआईटी के सदस्य एसपी शेखर सुयाल ने महिला से बकायदा बात की है और इस समय वह मेरठ में रह रही है महिला ने बताया कि उसने रिपोर्ट में 1 महीने कार्य किया था वेतन कम होने के कारण उसे नौकरी छोड़ दी थी बीजेपी के अनुसार इस महिला ने उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डालने की बात कही है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री ने किया श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की पुस्तिका एवं कैलेंडर का विमोचन

मृतका के परिवार वाले पोस्टमार्टम के बाद से ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। देर शाम को उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई है। इस बीच मामले की जांच कर रही एसआईटी ने रिसोर्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए।घटनास्थल का मुआयना कर और एविडेंस जुटाए गए। वहीं आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एसआईटी इसकी जांच कर रही है इसलिए SIT रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज यानी मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की जा सकती है।

आपको बता दें कि चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था । SIT ने शनिवार को रिसोर्ट में ठहरने वाले मेहमानों की सूची भी प्राप्त कर ली गई है। इन से संपर्क किया जा रहा है। एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी को फिलहाल लक्ष्मण झूला में कैंप करने को कहा गया है।

Related Articles

हिन्दी English