ऋषिकेश : एम्स के डॉक्टर के साथ मिलकर पुलिस ने किया नुक्कड़ नाटकों का आयोजन, यमराज और चित्रगुप्त भी प्रकट हुए

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार को एम्स के डॉक्टर के साथ मिलकर पुलिस ने नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया। जिसमें ट्रैफिक के नियमों को बताया गया लोगों को जागरूक किया गया। जैसे हेलमेट सीट बेल्ट ट्रिपल राइडिंग ड्रिंकिंग ड्राइव, रैश ड्राइविंग रेड लाइट जंप आदि।

विश्व ट्रॉमा सप्ताह के पांचवे दिन जनमानस को कार्य व्यस्थता के साथ साथ साईकिल रैली के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया गया । साईकिल रैली को एम्स के गेट नं -2 से  निदेशक  मीनू सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो० कमर आजम एवं मुख्य नर्सिंग अधिकारी ने जनमानस को मोटरसाईकिल की तरह ही हेलमेट आदि का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया एवं साईकिलिंग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया । इस दौरान साईकिल रैली मे एम्स के कर्मचारियो ने बढचढकर हिस्सा लिया ।

ALSO READ:  ऋषिकेश : मुख्यमंत्री धामी परिवार सहित पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग

साईकिल रैली मे प्रतिभागियो मे डीनएस कमलेश बैरवा , महेश जी देवशथळे, दिनेश लुहार रवि माहिचा , अक्षय ,अखिलेश , ओमप्रकाश, आसीफ, ताराचन्द , शशीकांत , शोनू, गुलशन, विनयपाल , जयन्ति , उमराव , जीत राजपूत आदि ने जनमानस को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया । आज नटराज चौक पर अकस्मात ही साक्षात यमराज अपने सचिव चित्रगुप्त के साथ प्रकट हुए । यह देखकर वहा से गुजर रहे वाहन चालको एवं राहगीरों में भय व्याप्त हो गया । चित्रगुप्त ने वहा से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की कुंडली अपनी पोथी से खंगालना शुरू कर दिया एवं यमराज ने अपने दण्डपाश से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो Iको बांध लिया एवं उन्हे यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने पर ही उन्हें मुक्त किया एव लम्बी उम्र का आर्शिवाद दिया और अपने परिवार एवं पड़ोसियों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई । इस बीच ऋषिकेश शहर यातायात प्रभारी  अनवर खान ने राहगीरों को बताया कि यह विश्व ट्रॉमा सप्ताह के अवसर पर एम्स ऋषिकेश की ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल विभाग की टीम है जो जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अखिलेश उनियाल ने मृत्यु के देवता यमराज एवं नर्सिंग ऑफिसर हिमांशू व्यास ने चित्रगुप्त का अवतार लिया है ।

ALSO READ:  उत्तराखंड सरकार ने 7 सदस्यों के पद पर दायित्व बांटे, ये हैं नाम

वहाँ मौजूद सभी लोगों ने जनमानस को यातायात नियमों का कडाई से पालन करवाने के लिए टॉमा विभाग एम्स ऋषिकेश द्वारा अपनाये गये तरीके की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर रटगर युनिवर्सिटी अमेरीका से आये ट्रॉमा विभागाध्यक्ष डॉ मयूर नारायण, डा० डोसेफ एवं ट्रॉमा नर्सिंग कॉलेज अमेरिका की निदेशक डायना , लिसा , एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा सेंटर विशेषज्ञ डॉ. मधूर उनियाल, डीनएस कमलेश कुमार बैरवा एनएस महेश  देवस्थळे, दिनेश लुहार , अखिलेश उनियाल, शशीकान्त, आसीफ ताराचन्द आदि मौजूद रहे। पुलिस की तरफ से TSI अनवर खान, नितिन. विनोद, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English