लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा फारेस्ट रेंज में वृक्षारोपण किया गया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देहरादून रोड स्तिथ फारेस्ट रेंज में वृक्षारोपण किया गया lक्लब अध्यक्ष लायन विनीत चावला द्वारा बताया गया कि गत 4वर्षो से क्लब फारेस्ट के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से देहरादून रोड स्तिथ फारेस्ट रेंज में वृक्षारोपण कर रहा है, बताया कि प्रतिवर्ष लाखो पेड़ सड़को के निर्माण, शहरो के विस्तारिकरण के कारण तथा वनो में लगने वाली आग के कारण ख़त्म हो रहे है जिससे जंगल भी लगातार कम होते जा रहे है, इन्ही प्रयासों से इन्हे कम होने से बचाया जा सकता है lक्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि अपनी स्थापना के समय से ही क्लब वृक्षरोपण के कार्यों के प्रति बहुत ही सचेत है तथा लगातार यह कार्य करता रहता है, गत वर्ष क्लब द्वारा आदर्श नगर  में भी पौधे रोपित करने में सहयोग किया गया lइस अवसर पर सचिव शिवम् अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, विनोद बिष्ट,महेश किंगर, विकास ग्रोवर ,मुकेश अग्रवाल,अभिनव गुप्ता, वन अधिकारी कमल जी, कमल नारंग , विकास गोयल आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English