पिथौरागढ़ : मतदान लोकतंत्र की रीढ़, हर नागरिक निभाए अपनी जिम्मेदारी: जिलाधिकारी

- “My India, My Vote”: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिक सहभागिता का आह्वान
जनपद पिथौरागढ़ में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्यता एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह महर कैंपस कॉलेज, पिथौरागढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष कुमार भटगांई द्वारा किया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी नागरिकों से निर्भीक, निष्पक्ष एवं जागरूक होकर मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी भटगांई ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से ही हम अपनी पसंद की सरकार का गठन करते हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को मतदान की महत्ता को समझते हुए प्रत्येक निर्वाचन में अवश्य मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ़ एवं नींव है, अतः सभी मतदाताओं को सोच-समझकर मतदान करना चाहिए। मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत निरंतर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।वर्ष 2026 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम…“My India, My Vote – Citizen at the Heart of Indian Democracy (मैं भारत हूँ)” रखी गई, जिसके माध्यम से नागरिकों को लोकतंत्र के केंद्र में रखकर उनकी सक्रिय सहभागिता को सशक्त करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित Voter Helpline App, टोल-फ्री नंबर 1950 तथा वेबसाइट www.nvsp.in की जानकारी दी गई एवं मतदाता सेवाओं के उपयोग हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह,अधिकारीगण, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।



